Powercut : इन इलाकों में कल बिजली कट, 10 से 4 करना होगा भारी मुश्किलों का सामना

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 08:51 PM (IST)

राहों (प्रभाकर) : पंजाब के राहों इलाके में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 66 केवी सबस्टेशन राहों से चलने वाली 11 केवी शहरी फीडर नंबर दो राहों मेन लाइन की जरूरी मुरम्मत के लिए आज 23 मई दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जिसके चलते राहों सब-डिवीजन के अधीन आते क्षेत्र माछीवाड़ा रोड, मौहल्ला पहाड़ सिंह, मोहल्ला सराफा, मोहल्ला ताजपुरा, मोहल्ला दुगला, मोहल्ला आरनहाली, नीलोवाल रोड, मैंन बाजार के आसपास के घरों, स्कूलों, कॉलेजों, मोटरों, अस्पतालों, ट्यूबवैलों व अन्य सभी संस्थानों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सब स्टेशन राहों के उपमंडल अफसर एस.डी.ओ. प्रवेश तनेजा ने दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News