Powercut :  पंजाब के इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद, 9 से 5 लगेगा कट

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 12:52 AM (IST)

कपूरथला :इंजी. राजेश कुमार एडीशनल निगरान इंजीनियर शहरी मंडल कपूरथला ने बताया कि 66 के.वी. ग्रीड सब स्टेशन तलवंडी माधो और 66 के.वी. सब स्टेशन सिधवां दोनां को बिजली सप्लाई टावर लाईन के जरूरी निर्माण का कार्य करने के उद्देश्य बिजली सप्लाई 28 फरवरी दिन शुक्रवार, 4 मार्च दिन मंगलवार और 6 मार्च दिन वीरवार को बंद रहेगी।

इसके कारण 66 के.वी. तलवंधी माधो और 66 के.वी. सिधवां दोनां से चलते सभी बाहरी 11 के.वी. फीडर बंद रहेंगे। इससे इन बिजली घरों के अधीन आते बहुमूल्य उपभोक्ताओं की सप्लाई प्रभावित होगी। उन्होंने बताया कि यह सप्लाई सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इन बिजली घरों से चलते कृषि से जुड़े किसानों को मिलने वाली सप्लाई के वकैल्पिक प्रबंधों के तहत दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News