Punjab : शहर के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, सुबह 9 से 5 लगेगा Powercut
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 06:32 PM (IST)
होशियारपुर (राकेश) : सब अर्बन उपमंडल के कार्यकारी इंजीनियर राजीव जसवाल व जे.ई. इंद्रजीत ने एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि 66 के.वी. सब स्टेशन नसराला की जरूरी मुरम्मत के कारण सभी 11 के.वी. फीडर 9 जनवरी को बंद रहेंगे। इस कारण 11 के.वी. होशियारपुर रोड, 11 के.वी. जालंधर रोड फीडर, 11 के.वी. बाला जी फीडर, 11 के.वी. आनंद फीडर, 11 के.वी. कक्कड़ काम्पलैक्स फीडर, 11 के.वी. रोटावेटर फीडर, 11 के.वी. टांडा रोड फीडर, 11 के.वी. पियालां फीडर, (शेयर फीडर) के अधीन आते सभी इंडस्टीयल फीडर नसराला, चक्क गुजरां, गांव नियाड़ा, डगाना कलां, सिंगड़ीवाला की बिजली सप्लाई प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।
इसके अलावा 220 के.वी. सब स्टेशन से चलते 11 के.वी. सनसिटी फीडर व 11 के.वी. चक्क गुजरां ए.पी. फीडर की बिजली सप्लाई प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते दशमेश नगर, पिपलांवाला, नियाड़ा रोड, भारत एनकलेव, के.एफ.सी.चौक, सनसिटी कालोनी इत्यादि इलाके प्रभावित होंगे।