पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर, कल सुबह 9 बजे से इतने बजे तक बत्ती रहेगी गुल

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:07 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): इंजीनियर बलजीत सिंह उप मंडल अधिकारी स/ड बरीवाला ने बताया है कि 14 नवम्बर को 132 के.वी. स/स सरायनागा पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बस बार नंबर 2 पर आवश्यक मैंटेनैंस के कारण शटडाऊन रहेगा। 

इस शटडाऊन के दौरान 132 के.वी. स/स से चलने वाले 11 के.वी. फीडर कलां ए.पी., बाजा मराड़ ए.पी., इंडस्ट्रियल जी-5, मराड़ कलां यू.पी.एस., वड़िंग यू.पी.एस., वड़िंग ए.पी. और खोखर ए.पी. फीडरों की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal