पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर, कल सुबह 9 बजे से इतने बजे तक बत्ती रहेगी गुल
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:07 PM (IST)
श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): इंजीनियर बलजीत सिंह उप मंडल अधिकारी स/ड बरीवाला ने बताया है कि 14 नवम्बर को 132 के.वी. स/स सरायनागा पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बस बार नंबर 2 पर आवश्यक मैंटेनैंस के कारण शटडाऊन रहेगा।
इस शटडाऊन के दौरान 132 के.वी. स/स से चलने वाले 11 के.वी. फीडर कलां ए.पी., बाजा मराड़ ए.पी., इंडस्ट्रियल जी-5, मराड़ कलां यू.पी.एस., वड़िंग यू.पी.एस., वड़िंग ए.पी. और खोखर ए.पी. फीडरों की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

