Powercut : शहर में बिजली बिजली रहेगी बंद, 10 से 5 बजे तक लगेगा पावरकट

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 11:16 PM (IST)

हरियाना : होशियारपुर जिले के अधीन आते हरियाना में कल बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे  उपमंडल कार्यालय पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड हरियाना के एस.डी.ओ. इंजी. सतनाम सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को 132 के. वी. सबस्टेशन चौहाल से चलने वाली 66 के.वी. जनौड़ी लाइन की आवश्यक मुरम्मत के चलते 66 के.वी. जनौड़ी से चलने वाले सभी 11 के.वी. फीडर जैसे 11 के.वी. ढोलवाहा फीडर, 11 के.वी. भटोलिया फीडर, 11 के.वी. जनौड़ी-2,11 के.वी. लालपुर, 11 के.वी. अतवारापुर इत्यादि की बिजली आपूर्ति आवश्यक रख-रखाव के कारण बंद रहेगी। इसके कारण घरों और मोटरों की आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News