Jalandhar: PPR मार्केट में कोरियर डिलीवरी ब्वॉय के साथ कांड

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 02:03 PM (IST)

जालंधर : पी.पी.आर. मार्कीट में कोरियर की डिलिवरी देने आए कंपनी के कर्मचारी युवक पर चार लोगों ने बेसबेट से हमला कर दिया। युवक को खून से लथपथ देख आसपास के दुकानदारों ने इक्टठा होकर हमलावर युवकों को दबोच कर बांध लिया और पुलिस को सूचना दी।

ppr market jalandhar

जानकारी अनुसार ब्लू डॉप कंपनी की गाड़ी पी.पी.आर. मार्केट में कोरियर डिलीवरी करने आई थी। ऐसे में कोरियर कंपनी की गाड़ी को खड़ा करने को लेकर वहीं काम करने वाले युवकों के साथ बहस हो गई और युवकों ने बेसबेट से कोरियर कंपनी के कर्मचारी युवक को पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया। जैसे ही स्थानीय दुकानदारों ने देखा तो उन्होंने युवक का बचाव किया और हमलावर युवकों को रस्सी से बांध कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना सात की पुलिस ने घायल युवक को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया जबकि काबू किए हमलावरों को थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News