5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग उपलब्ध करवाएगा अभ्यास पेपर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 12:32 PM (IST)

लुधियाना(विक्की) : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 5वीं  कक्षा की लिखित बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। अब शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को इस समय दौरान बाकी रहते पेपरों की तैयारी करने के लिए उन्हें अभ्यास पेपर उपलब्ध करवाने का फैसला किया गया है। सोशल मीडिया पर शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने एक संदेश में कहा है कि स्कूल प्रमुखों, अध्यापकों और अधिकारियों द्वारा पिछले कुछ माह से मिशन शत-प्रतिशत के लिए बहुत मेहनत की गई है। विद्यार्थियों के बढ़िया परिणामों के लिए बहुत से अध्यापकों ने अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर सराहनीय कार्य किया है।

कोरोना वायरस के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 5वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा को स्थगित करना पड़ा है। गणित और हिंदी विषय के रहते पेपरों के संबंध में बहुत सारे अध्यापकों द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार 5वीं कक्षा के स्थगित किए के पेपरों में से रोजाना एक पेपर बच्चों के अभिभावकों के ग्रुपों में शेयर  करते हुए बच्चों को परीक्षा की तैयारी का घर बैठे ही अभ्यास करवाया जा सकता है। शिक्षा सचिव ने सभी अध्यापकों स्कूल प्रमुखों और अधिकारियों को कहा कि वह इस पेपर को सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े स्तर पर बच्चों के साथ साझा करें ताकि बच्चे घर बैठकर अपना रोजाना अभ्यास करते रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News