कोरोना के कहर बीच प्रकाश सिंह बादल ने इस तरह जाना जालंधर का हाल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 01:57 PM (IST)

जालंधर (बुलंद): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल प्रकाश सिंह के नेता प्रकाश सिंह बादल ने बीते दिन जालंधर उत्तरी हलके के पूर्व विधायक के. डी. भंडारी को फ़ोन करके इलाका का हाल जाना। इस के साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधित जागरूक करने के बारे में भी कहा। इस जानकारी पूर्व विधायक के. डी. भंडारी की तरफ से दी गई है।

पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मामलों का संख्या 336 तक पहुंची 
पंजाब में कोरोना वायरस के कुल 336 पाज़ेटिव केस सामने आ चुके हैं, जिन में से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों से मुताबिक पंजाब के जालंधर में कोरोना वायरस के 79, मोहाली में 64, पठानकोट में 25, नवांशहर में 20, लुधियाना में 18, अमृतसर में 14, मानसा में 13, पटियाला में 61, होशियारपुर में 8, तरनारन 8 मोगा में 4, रोपड़ में 3, फरीदकोट में 3, संगरूर में 3, बरनाला में 2, फगवाड़ा 3 कपूरथला 3, फतेहगढ़ साहब में 2, मुक्तसर में 1, गुरदासपुर में 1और फ़िरोज़पुर में 1कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि कोरोना वायरस के कारण अब तक पंजाब में से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News