बादल को 'बादशाह दरवेश' कहने वाले भूंदड़ ने मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 02:39 PM (IST)

नर्इ दिल्ली\चंडीगढ़ (कमल): पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को बादशाह दरवेश कहने के मामले के तूल पकड़ने के बाद अकाली दल के राज्यसभा मेंबर बलविंदर सिंह भूंदड़ ने माफी मांग ली है। भूंदड़ ने कहा कि बादल के लिए यह शब्द उनके मुंह से अनजाने में निकल गए थे, इसलिए वह गुरु साहिब और सिख संगत से माफी मांग रहे हैं। 

रविवार को अबोहर में अकाली दल की तरफ से कांग्रेस के खिलाफ  रैली की गई थी, जिसमें भूंदड़ ने प्रकाश सिंह बादल को बादशाह दरवेश कह कर संबोधित किया था। जबकि यह शब्द सिखों की तरफ से सिर्फ़ 'श्री गुरु गोबिंद सिंह जी' के लिए इस्तेमाल करे सकते हैं।

इस बयान के बाद भूंदड़ लगातार विरोधियों के निशाने पर थे और अकाली दल की वर्किंग समिति के पूर्व मैंबर गुरसेवक सिंह हरपालपुर ने तो ज़िला मोहाली के सोहाना थाने में इसकी बाकायदा शिकायत भी दर्ज करवाई थी। गुरसेवक सिंह ने कहा था कि भूंदड़ के बयान से सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, इसलिए एफ. आई. आर. दर्ज होनी चाहिए। 

Vatika