करतारपुर गलियारा खुलने के जश्न को चार चांद लगाएगा ‘डेरा बाबा नानक उत्सव’

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 03:35 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के पवित्र मौके को समर्पित ऐतिहासिक नगर डेरा बाबा नानक में 8 से 11 नवम्बर तक होने वाला 4 दिवसीय ‘डेरा बाबा नानक उत्सव’ गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का गलियारा खुलने के जश्न को चार चांद लगाएगा।


राज्य सरकार द्वारा सहकारिता संस्थानों के सहयोग से करवाए जा रहे 4 दिवसीय उत्सव में आने वाली संगत के स्वागत के लिए डेरा बाबा नानक पूरी तरह तैयार है जहां 30 हजार श्रद्धालुओं की क्षमता वाला विशाल पंडाल तथा 3544 श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए आधुनिक व बुनियादी सहूलियतों से लैस टैंट सिटी बनाया गया है। सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा 8 नवम्बर को शुरू होने वाले चार दिवसीय डेरा बाबा नानक उत्सव का उद्घाटन करेंगे। 9 नवम्बर को ऐतिहासिक करतारपुर गलियारा खुलने वाले दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह डेरा बाबा नानक उत्सव में शामिल होंगे जब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहला जत्था गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए जाएगा। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम का विवरण
-8 अक्तूूबर को प्रात:काल 4 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश और 5 से 7.30 बजे तक ‘आसा दी वार’।
-7.30 से 8.15 बजे तक कथा/ गुरमति विचार।
-8.15 से 9.15 तक अरदास/ हुक्मनामा।
-9.15 से 10 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा। बाकी तीनों दिन के कार्यक्रम भी इसी समयानुसार चलेंगे।

4 दिवसीय ‘डेरा बाबा नानक उत्सव’ दौरान लगेंगे 7 पंडाल 
-1 नंबर पंडाल में प्रतिदिन प्रात:काल गुरमति समागम।
-2 नंबर पंडाल में प्रतिदिन रात को 7.30 से 8.30 बजे तक थिएटर फैस्टिवल।
-पंडाल नंबर 3, 5, 6 और 7 में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक सैमीनार सैशन।
-पंडाल नंबर 4 में दोपहर 2.30 से शाम 4 बजे तक फिल्म फैस्टीवल तथा शाम  4 से 7 बजे तक कवि दरबार करवाया जाएगा। 

श्रद्धालुओं के तैयार है टैंट सिटी
-4.2 करोड़ रुपए की लागत से श्रद्धालुओं के लिए बनाया टैंट सिटी
-30 एकड़ में फैला है आधुनिक सहूलियतों से लैस टैंट सिटी।
-3544 श्रद्धालु ठहर सकेंगे।
-544 टैंट यूरोपियन स्टाइल।
-100 स्विस कॉटेज।
-20 दरबार स्टाइल की रिहायशें।
यूरोपियन स्टाइल रिहायश
यूरोपियन तरीके की रिहायशें में ठहर सकते हैं 6-6 व्यक्ति। इस तरीके की रिहायशों के साथ 140 अलग बाथरूम और 140 वॉशरूम भी बनाए गए हैं। 

स्विस कॉटेज
स्विस कॉटेज स्टाइल की रिहायश में में 2 व्यक्ति ठहर सकते हैं जिसके साथ बाथरूम भी अटैच है। 

दरबार टैंट
दरबार टैंट में 4-4 व्यक्ति ठहर सकेंगे। इस रिहायश के साथ भी बाथरूम होगा।

सिविल अफसरों और कर्मचारियों को मिलेगी यह सुविधा
इस टैंट सिटी में 26 यूरोपियन स्टाइल, 10 स्विस कॉटेज और 2 दरबार टैंट सिविल अफसरों और कर्मचारियों के लिए होंगे। पुलिस अफसरों /मुलाजिमों के लिए 56 यूरोपियन स्टाइल टैंट, 8 स्विस कॉटेज और 2 दरबार टैंट रखे गए हैं। 

पानी व बिजली के प्रबंध
1000 लीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला एक आर.ओ. तथा पानी मुहैया करवाने के लिए 5 स्थान निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह बिजली की निर्विद्दन सप्लाई के लिए 125 किलोवॉट की सामथ्र्य वाले 4 जैनरेटर भी होंगे। इस टैंट सिटी में रजिस्ट्रेशन रूम, जोड़ा घर, गठरी घर, वी.आई.पी. लांज तथा फायर स्टेशन समेत अन्य सहूलियतें भी उपलब्ध होंगी। बुकिंग या रजिस्ट्रेशन की सुविधा मुफ्त होगी। 

Vatika