प्रताप बाजवा ने भगवंत मान सरकार पर बोला हमला, दिया यह बयान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 08:22 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत): कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भगवंत मान सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बाजवा ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल की तरफ से और भगवंत मान की तरफ से सरकार बनने के बाद बड़े वायदे किए गए थे, जिनमें सबसे बड़ी गारंटी बिजली की 300 यूनिट मुफ्त सप्लाई की थी परन्तु आज एक महीना बीत जाने के बावजूद भी मान सरकार बिजली की सप्लाई बारे कोई फैसला नहीं ले सकी। उन्होंने कहा अरविन्द केजरीवाल का यह बयान आन रिकार्ड है कि 24 घंटों में बरगाड़ी मामले के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा परन्तु अभी तक इस बारे भी सरकार कुछ नहीं कर सकी।

इसके अलावा पंजाब में दिन-ब -दिन बिगड़ रही कानून व्यवस्था ने भी पंजाबियों को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की कि थानों में पुलिस की संख्या बढ़ाने के लिए पुलिस की भर्ती की जाए। इसके अलावा अन्य प्रशासनिक कामों के लिए जैसे पावरकाम विभाग, माल विभाग में काम सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए मुलाजिमों की भर्ती की जाए। बाजवा आज बी.डी.पी.ओ. दफ्तर काहनूंवान में पंचों-सरपंचों और आम लोगों की मुश्किलों को जानने आए थे। इस मौके उन्होंने अलग-अलग अधिकारियों लोगों के काम करने के लिए हिदायत की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Subhash Kapoor