प्रताप बाजवा ने नहीं दिया फोन का पासवर्ड, हाईकोर्ट में होगी आज अहम सुनवाई, पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:31 AM (IST)

पंजाब डेस्क : कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा के बम वाले बयान को लेकर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होने जा रही है। बतां दे कि कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा के 50 बमों वाले ब्यान को लेकर आज सुनवाई होने जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को भी नोटिस जारी सलाह दी है कि वह प्रताप बाजवा को लेकर कोई बयानबाजी न करें।
इसके साथ ही प्रताप बाजवा द्वारा अपने फोन का पासवर्ड पुलिस को न देने पर दायर याचिका पर पंजाब सरकार अपने जवाब भी दाखिल करेगी। क्योंकि पूछताछ के बाद पुलिस ने बाजवा का मोबाइल फोन जमा करवा लिया था, लेकिन उन्होंने अपने फोन का पासवर्ड नहीं दिया। इसके लिए उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था। फिलहाल अभी तक प्रताप बाजवा के गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है। बता दें कि, प्रताप बाजवा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिनमें से 18 इस्तेमाल हो चुके, लेकिन 32 बाकी हैं। उनके इस बयान के बाद एक महिला पुलिस कर्मचारी की शिकायत के बाद मोहाली क साइबर क्राइम थाने में प्रताप बाजवा पर एफआईआर दर्ज की गई।
इस मामले के चलते मोहाली साइबर क्राइम पुलिस उनसे पहले 19 अप्रैल को पूछताछ हुई फिर उन्हें 25 अप्रैल को भी बुलाया गया, जहां पर उनसे साढ़े 6 घंटे पूछताछ की गई। वहीं जानकारी मिली है कि गत दिन 6 मई को भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here