विधानसभा चुनावों को लेकर सामने आया प्रताप सिंह बाजवा का बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 05:10 PM (IST)

चंडीगढ़ः विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा  का बड़ा बयान सामने आया है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बाजवा ने कहा कि वह हार हाल में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 

वहीं बेअदबी मामलों पर बाजवा  ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है। बाजवा ने बताया कि उन्होंने कैप्टन को लिखी चिट्ठी में मांग की है कि जिस तरह गत दिवस कैप्टन की तरफ से कांग्रेसी सांसदों के साथ कोविड रिव्यू बैठक की गई है, उसी तरह मुख्यमंत्री सांसदों के साथ बेअदबी मामलों के बारे में भी बैठक करें।

बाजवा ने कैप्टन से मांग की है कि इस हफ़्ते मुख्यमंत्री बैठक बुलाकर विशेष जांच टीम का गठन करें और यह टीम अपनी रिपोर्ट एक महीने के अंदर पेश करें। बाजवा ने कहा कि बेअदबी मामलों के दोषियों को सजा दिलाने का वायदा कांग्रेस सरकार की तरफ से राज्य की जनता के साथ किया गया है और यह वायदा सरकार को निभाना पड़ेगा। बाजवा ने कहा कि कैप्टन यह स्पष्ट करें कि बेअदबी मामलों संबंधित कब तक सिट बनेगी और इस सिट में कौन -कौन होगा।
 

 

Content Writer

Vatika