जलालाबाद में गर्भवती महिला की मौत, इलाज दौरान टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजीटिव

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 04:58 PM (IST)

जलालाबाद, गुरूहरसहाए (सेतिया, आवला, सुमित): सब डिवीजन जलालाबाद से संबंधित बूर वाला निवासी एक गर्भवती महिला की मौत होने का समाचार है और उसकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाई गई है। जानकारी देते हुए मृत्क महिला के पिता मक्खन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी गांव  कट्टियां वाला में विवाहिता थी और करीब 8 महीने से गर्भवती थी और बाथरूम में पांव फिसलने के कारण उसकी हालत काफी खराब हो गई और दौरे पड़ने शुरू हो गए। जिसे 15 जुलाई को इलाज के लिए फरीदकोट ले कर जाया गया। यहां पर उसे पूरा दिन रखा गया और बाद में जवाब दिया कि आपकी बेटी मर चुकी है और इसका पोस्टमार्टम करवाना है लेकिन जब उन्होंने इंकार किया तो उन्होंने लाश नहीं दी और अगली ही रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव करार दे दी गई। 

मृत्का लड़की के पिता ने बताया कि अगर लड़की को कोरोना होता तो इलाज से पहले उसके टेस्ट होने थे लेकिन मौत के बाद ही उन्हें कोरोना के बारे में जानकारी दी गई। लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को कोरोना जैसे कोई भी लक्षण नही थे सिर्फ वो बाथरूम में गिरी और चोटिल होने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। उसने बताया कि उन्हें बेटी का शव लेने के लिए भी दो चार होना पड़ रह है। उधर ये मामला  डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विमल सेतिया के ध्यान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि इस सबंधी मैडिकल कालज प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत की जाएगी और लाश को जलद ही परिजनों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर परिवारिक सदस्य कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट को लेकर संदेेह प्रगट कर रहे हैं तो इसकी भी जांच करवाई जाएगाी।

Mohit