नौकरियों की जगह डंडे व इंसाफ की जगह अत्याचार किसी भी तरह जायज नहीं: प्रो. चंदूमाजरा

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 09:27 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पटियाला में रोजगार मांग रहे बेरोजगार ई.टी.टी .अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मैंबर पार्लियामैंट प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नौकरियों की जगह डंडे और इंसाफ की जगह अत्याचार करना किसी भी तरह जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव के दौरान घर-घर नौकरी देने का जो वायदा किया था उसे पूरा न करने पर सताए बेरोजगारों को नहर में छलांग लगानी पड़ रही है, जोकि राज्य की बहुत विस्फोटक स्थिति है।

रोजगार मांग रहे नौजवानों पर डंडे न बरसाए जाएं बल्कि बातचीत के जरिए मसले का हल निकालना चाहिए। प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि दर्जनों विभागों के मुलाजिम आज सड़कों पर हैं। मंत्रियों की कोठियों का घेराव कर रहे हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। हक मांग रहे लोगों को इंसाफ दिलवाने के लिए शिरोमणि अकाली दल उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। जिन अधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना हक मांग रहे बेरोजगार ई.टी.टी. अध्यापकों पर बुरी तरह अत्याचार किया उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए। 

swetha