अजनाला कांड के बाद एक्शन की तैयारी, अमृतपाल के ये समर्थक रडार पर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 10:51 AM (IST)

अमृतसर: अजनाला कांड के बाद पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। पुलिस अमृतपाल के समर्थकों पर कार्रवाई की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के समर्थकों के लाइसेंस रिव्यू किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन समर्थकों के लाइसेंस रद्द हो सकते हैं। 

बता दें कि 10 समर्थकों के लाइसेंस रिव्यू किए गए हैं जिसके बाद यह सामने आया है कि इनमें से एक समर्थक गुरभेज सिंह बाजाखाना का कई कारणों करके लाइसेंस 20 फरवरी को  पहले ही रद्द हो चुका है लेकिन हथियार जब्त नहीं किया गया है। इसके अलावा अन्य 2 समर्थकों  ने लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से लिए थे। 

यह समर्थक हैं रडार पर

गुरमत सिंह मोगा, अवतार सिंह संगरूर, वरिंदर तरनतारन, हरप्रीत देवगन पटियाला, तलविंदर सिंह तरनतारन, गुरभेज सिंह फरीदकोट, हरजीत सिंह अमृतसर, बलजिंदर सिंह,अमृतसर, राम सिंह बराड़ कोटकपूरा के लाइसेंस रिव्यू किए गए हैं। अन्य पर भी एक्शन हो सकता है जो हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं। उनके लाइसेंस भी रिव्यू किए गए हैं। वैरीफाई किए जा रहे हैं। किस उद्देश्य से उन्होंने हथियारों के लाइसेंस लिए हैं क्योंकि लाइसेंस सेल्फ डिफेंस के लिए बनाए जाते हैं न किसी को सिक्योरिटी देने के लिए। लाइसेंस के जरिए कितने हथियार रखें गए हैं।  सारी रिपोर्ट की तैयार की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एक-एक प्वाइंट पर काम किया जा रहा है। इस बाबत जिला प्रशासन को एक पत्र दिया गया है। बता दें कि लाइसेंस देने की कमान जिला प्रशासन डी.सी., ए.डी.सी. के हाथ में होती है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila