GNDU के हॉस्टल को आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी, छात्रों को रविवार तक सामान उठाने को कहा

punjabkesari.in Saturday, Apr 18, 2020 - 05:16 PM (IST)

अमृतसर: कोरोना वायरस के कारण पंजाब में दहशत का माहौल है राज्य में अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में भी विद्यार्थियों को हॉस्टल से अपना सामान लेके जाने के निर्देश दिए गए है। ताकि हॉस्टल को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा सके। इस बारे में कॉलेज का कहना है कि ये निर्णय पूरी तरह से जिला प्रशासन का है कई और कॉलेज को भी आइसोलेशन वार्ड बनाने के आदेश आए है। प्रशासन का कहना है कि यदि कोई छात्र आने या परिचित को भेजने में सक्षम नहीं है, तो हम कमरे साफ करते समय सभी सुरक्षा और एहतियात सुनिश्चित करेंगे।

 

पूरी प्रक्रिया का वीडियो-चित्रण किया जाएगा और प्रत्येक आइटम को लेबल किया जाएगा ताकि कुछ भी गलत न हो। छात्रों का कहना है कि वे कई ज़रूरी सामान के साथ साथ अपने डाक्यूमेंट्स भी हॉस्टल में रख कर आए है इस से उनके खोने का डर है । गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के हॉस्टल के छात्रों ने इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए सरकारी अधिकारियों, सीएम कार्यालय और चांसलर को पत्र भी लिखा है। छात्रों ने अधिकारियों को संबोधित पत्रों में निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।

Author

Riya bawa