6 फरवरी के सड़क जाम की तैयारियां शुरू, लोग सहयोग दें - किसान मोर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 02:09 PM (IST)

रामपुरा फूल (तरसेम शर्मा): केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से लाए कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसान जत्थेबंदियों के संयुक्त मोर्चे की तरफ से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चल रहा पक्का किसान मोर्चा लगातार जारी है। आज मोर्चे में ऐलान किया गया कि राष्ट्रीय मोर्चे की तरफ से बनाऐ गए प्रोग्राम के अंतर्गत 6 फरवरी को देश भर में सड़क जाम किया जाएगा। इस दौरान इलाके के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इसको सफल बनाने के लिए तैयारियां भी शुरु कर दी गई हैं।

मोर्चे को अलग -अलग वक्ताओं बी.के.यू. डकौदा के सीनियर नेता गुरदीप सिंह, नंबरदार बहादुर सिंह, मक्खण सिंह, सुखजिंदर सिंह रामपुरा, परमजीत कौर ढिपाली, हरबंस कौर आदि ने संबोधन करते हुए कहा कि लाखों किसान काले खेती कानूनों को रद्द करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एक तरफ केंद्र सरकार हर दिन किसान की दोगुनी आमदन करने के दावे करती नहीं थकती। लेकिन दूरी तरफ हालिया पेश बजट में केंद्र ने किसान भलाई की योजनाओं की राशि पिछले बजट की अपेक्षा काम कर दी, जिस से साफ़ होता है कि ‘हाथी के दांत खाने को और तो दिखाने को और’ है। उन्होंने 6 फरवरी के एक्शन के बारे में कहा कि सड़क जाम दोपहर 12 से 3 बजे तक लगाया जाएगा, जिसके लिए हर वर्ग उस दिन सहयोग करे। 
 

Tania pathak