लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर, चुनाव आयोग ने इस दिन बुलाई बैठक

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 04:38 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनाव के लिए कोड ऑफ कंडक्ट किसी भी समय लागू हो सकता है। इसे लेकर तैयारियां सरकारी स्तर पर जोरों से चल रही हैं। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग तक लगातार  बैठकें कर रहे हैं। इस कड़ी में पंजाब के सारे डी.सी., एस.एस.पी. व पुलिस कमिश्नरों के साथ 12 मार्च को चुनाव आयोग की ओर से वर्चुअल बैठक की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Punjab में बसों को लेकर आई बड़ी खबर, घर से निकलने का Plan है तो जरा सोच-समझ कर...

बैठक में इस दौरान लोकसभा चुनाव संबंधी तैयारियों को रिव्यू किया जाएगा। इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से प्वाइंटों को लेकर एजेंडा तैयार किया गया है कि क्या-क्या तैयारियां की जानी है। चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पंजाब में पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती कर दी है। अब 12 मार्च को सारे पंजाब के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। उसमें इलेक्शन को पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए कोड ऑफ कंडक्ट को लागू करने के संबध में चर्चा की जाएगी। बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब के अधिकारयों को दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila