गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर, विदेशी फूलों से सजाया गया बाबा नानक का दर

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 06:47 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी :  प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश गुरुपर्व 25, 26 और 27 नवंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी में बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व को उचित तरीके से मनाने और आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए उचित व्यवस्था के बारे में जानकारी देते गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के प्रबंधक भाई जरनैल सिंह बूले ने बताया कि गुरु नानक साहिब के प्रकाश पर्व जोड़ मेले पर देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री  सुल्तानपुर लोधी पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं की गई हैं और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रकाश पर्व जोड़ मेले की शुरुआत के अवसर पर 25 और 26 नवंबर की मध्य रात्रि को 2.30 बजे गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के मुख्य दरबार साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया जाएगा, जिसका भोग  27 और 28 नवंबर को देर रात  1.40 बजे डाले जाएंगे और  पुष्प वर्षा होगी।

इस समय हवाई जहाज से पुष्पवर्षा की जाएगी। इसी प्रकार 26 नवंबर की शाम से भाई मर्दाना जी दीवान हॉल में धार्मिक दीवान सजाया जाएगा, जोकि 28 नवंबर की सुबह तक जारी रहेंगे। इसके अलावा 27 नवंबर को शाम 7 बजे भव्य दीपमाला और आतिशबाजी का शुभारंभ किया जाएगा। ज्ञानी हरजिंदर सिंह हेड ग्रंथी ने बताया कि प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा बेर साहिब में अमृत संचार होगा

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila