पंजाब में कालेज खोलने की तैयारी!

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 09:29 AM (IST)

पटियाला (परमीत) : पंजाब में कालेजों को खोलने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस संबंध में डी.पी.आई. (डायरैक्टर पब्लिक इंस्ट्रक्शन) कालेजों ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों को बाकायदा आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों में प्रिंसीपल को कहा गया है कि कालेज को आम की तरह खोलने का फैसला मुख्यमंत्री की घोषणा मुताबिक 1 जुलाई के बाद लिया जाना है परन्तु टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ को ड्यूटी पर तलब कर लिया है।  

प्रिंसीपल को हिदायत की गई है कि वह पंजाब सरकार के आदेशों की इन-बिन पालना और टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ के बीच सोशल डिस्टैंसिंग यकीनी बनाएंगे। यह भी हिदायत की गई है कि हालातों के मुताबिक विद्यार्थियों को केवल वर्चुअल मीडिया और ऑनलाइन मैटीरियल के द्वारा ही पढ़ाया जाएगा। यू.जी.सी. की हिदायतों के मुताबिक सिलेबस का एक निश्चित हिस्सा सिर्फ ऑनलाइन ही पढ़ाया जाना है जबकि बाकी ऑफलाइन पढ़ाया जाएगा। यह भी कहा गया कि जब तक दाखिले शुरू नहीं होते, तब तक का समय अध्यापकों को प्रशिक्षण के लिए प्रयोग किया जाए और उनको ऑनलाइन लैक्चर देने पर इंटरनैट के प्रयोग की ट्रेङ्क्षनग दी जाए। सरकारी महेन्द्रा कालेज के पिं्रसीपल सिमरत कौर ने हिदायतें मिलने की पुष्टि की है। 

Vatika