पंजाब कांग्रेस के प्रधान को बदलने की तैयारी तेज, कुछ ही दिनों में होगी घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 12:20 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में इन दिनों कांग्रेस पार्टी में चल रहे घमासान को रोकने की कोशिशें हाईकमान की तरफ से जारी है। इसी बीच एक मीडिया चैनल में इंटरव्यू के दौरान हरीश रावत ने खुलकर अपने विचार रखे है। पहले कई समय से मीडिया से दूरी बनाकर विवाद सुलझाने में हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है कि पंजाब में बहुत जल्द ही कांग्रेस प्रधान बदल दिया जाएगा।  इतना ही नहीं उन्होंने इस पर साफ़ खा है कि आने वाले दो-तीन दिनों में इस पर मोहर लग जाएगी। वहीं दूसरी और मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह पर हरीश रावत ने बोलते हुए कहा कि अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उनको इस पर कोई ख़तरा नहीं है।

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में सिद्धू-कैप्टन की खींचतान अब कम होती नजर आ रही है। पिछले कई दिनों से सिद्धू ने तेवर कांग्रेस के प्रति नरम नजर आ रहे है। हालांकि यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के इन ट्वीटों से ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि धीरे-धीरे अब कैप्टन और उनके बीच की खींचतान कम हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि हाल ही में हाईकमान से हुई मीटिंग के बाद पंजाब के सियासी मैदान में कई महीनों से जारी घमासान थमता दिखाई दे रहा है।

Content Writer

Tania pathak