लुधियाना में लोगों को होने जा रहा बड़ा फायदा, मिलने जा रही ये सौगात
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:22 AM (IST)
लुधियाना (खुराना): महानगरी में बहादरके रोड स्थित होलसेल सब्जी मंडी के अंदर पड़ते पालक बाजार की 2609 गज जमीन पर 27 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन द्वारा 66 के.वी. का नया बिजली घर स्थापित किया जा रहा है जिसके लिए पावरकॉम विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पावरकॉम विभाग द्वारा सब्जी मंडी में स्थापित किए जा रहे नए बिजली घर के लिए साढ़े 7 करोड़ रुपए में खरीदी गई जमीन का दौरा करने पहुंचे पावरकॉम विभाग की सुंदर नगर डिवीजन में तैनात एक्सियन जगमोहन सिंह जन्डू द्वारा चेयरमैन मार्कीट कमेटी गुरजीत सिंह गिल और सचिव हरिंदर सिंह गिल ने मौके का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि इलाके में नया बिजली घर स्थापित होने से पावरकॉम विभाग की सिटी वैस्ट डिवीजन और सुंदर नगर डिवीजन के 24 के करीब फीडरों की सप्लाई में बिजली घर में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे डेढ़ दर्जन के करीब इलाकों में बसे 3000 के करीब परिवारों को बिजली संबंधी समस्याओं से बड़ी राहत नसीब होगी, जिसमें मुख्य तौर पर विजय नगर, सेखेवाल, काली सड़क, फरीद नगर, मास्टर कॉलोनी, शिवपुरी, जालंधर बाईपास, विष्णुपुरी, प्रीतमपुरी, आजाद नगर, नंदपुरी, नूरेवाल, बहादुर के रोड इंडस्ट्री, अनाज मंडी, सब्जी मंडी और आजाद नगर के इलाके मुख्य तौर पर शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहलकदमी से उक्त सभी इलाकों में न केवल बिजली की वोल्टेज, ट्रिपिंग का समाधान होगा बल्कि इलाका निवासियों विशेष कर इंडस्ट्री को 24 घंटे निर्विघ्न बिजली और पानी की सप्लाई भी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पावरकॉम विभाग के सांझा प्रयास से बहादुरके रोड, सेखेवाल, काली सड़क, नूरवाला आदि में औद्योगिक इकाइयां चलाने वाले व्यापारी वर्ग का कारोबार भी बड़े स्तर पर प्रफुल्लित होगा। इस मौके पर चेयरमैन मार्कीट कमेटी गुरजीत सिंह गिल और सचिव हरिंदर सिंह गिल मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

