लंबे समय से गैर-हाजिर अध्यापकों के पर काटने की तैयारी, शिक्षा विभाग का बड़ा Action

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 10:36 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): पिछले लंबे समय से ड्यूटी से गैर-हाजिर चल रहे अध्यापकों के संबंध में शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है और उनकी जगह अन्य अध्यापकों को तैनात करने का फैसला किया है। इस संबंध में विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (एलीमैंट्री/ सैकेंडरी) और सभी स्कूल प्रमुखों को जारी एक पत्र में कहा गया है कि विभाग के ध्यान में आया है कि बहुत से अध्यापक पिछले लंबे समय से गैर-हाजिर चल रहे हैं।  इनमें से कुछ अध्यापक तो पक्के तौर पर विदेश भी जा चुके हैं और विभाग द्वारा उनके खिलाफ बनती कार्रवाई शुरू की हुई है, परंतु इन अध्यापकों के पद खाली न होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुक्सान हो रहा है। 

ये भी पढ़े: भाई के साथ मिलकर पत्नी का काटा गला, मरा समझकर किया ये घिनौना काम

इस बात को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा फैसला किया गया कि ऐसे सभी अध्यापकों के पदों की सूची ऑफिस में शिफ्ट कर दी जाए ताकि इनकी जगह विद्यार्थियों की पढ़ाई के हितों को ध्यान में रखते हुए अन्य इच्छुक अध्यापक तैनात किए जा सकें। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak