सेंट्रल जेल में चादरों की रस्सी बना भागने की कर रहे थे तैयारी, दीवार पार करते वक्त दबोचा

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 01:22 PM (IST)

लुधियाना (सियाल): लुधियाना की स्थानीय सैंट्रल जेल में तस्करी के मामले में सजा काट रहे तीन अपराधियों द्वारा चादरों से रस्सी बना कर जेल की दीवार पार कर फ़रार होने की कोशिश को विफल किया गया। इस से जेल अधिकारियों के काम पर भी सवाल खड़े किए जा रहे है।  मौके पर मौजूद जेल कर्मचारियों की तरफ से शोर मचाने पर एक कैदी अफरा- तफरी में गिर गया, जिस से उसके घुटने पर गंभीर चोट लगी है। दूसरे दो कैदी को जेल के सहायक सुप्रिडेंट कुलदीप सिंह, कर्णवीर सिंह, जग्पाल सिंह, हैड वार्डन हरजीत सिंह, वार्डन मैन कंट्रोल हवलदार गुरमेल सिंह की चौकसी कारण पकड़ लिया गया। 

तीनो को भागने की योजना बनाने वाले कैदी की पहचान हरप्रीत सिंह और सूरज प्रताप के तौर पर हुई है। उपरोक्त तीनो अपराधी  बी. के. यू. की बैरक नं. 1 और 7 में बंद थे। हैरानीजनक बात यह है कि 3 कैदियों ने जेल से फरार होने की योजना बनाई और रस्सी बना काम भी शुरू कर दिया गया परन्तु जेल प्रशासन के  किसी भी अधिकारी को इस योजना की भनक तक नहीं लगी। इससे डेढ़ महीने पहले भी कम्बलों की रस्सी बना कर कैदी जेल की दीवार पार कर कर भागने में सफल हो गए थे, जिन में से दो हवालाती आज तक फ़रार हैं

Edited By

Tania pathak