‘विकास पर बातें करने वाले पहले 10 वर्ष के अकाली-भाजपा सरकार का लेखा-जोखा पेश करें’

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:35 AM (IST)

कपूरथला(मल्ली) : विकास पर बातें करने वाले पहले 10 वर्ष के अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार का लेखा-जोखा पेश करें, ताकि जनता सच-झूठ की तुलना अच्छे से कर पाए। ये विचार विधायक राणा गुरजीत सिंह ने अकाली दल के नेताओं द्वारा की गई ब्यानबाजी पर आयोजित प्रैसवार्ता में संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 

विधायक राणा ने कहा कि यदि विधानसभा क्षेत्र में विकास न होता तो उन्हें बार-बार विधायक न बनाया जाता। उन्होंने बताया कि काला संघिया रोड, करतारपुर रोड के अलावा शहर से जुडऩे वाली मुख्य सड़कों को नया रूप कांग्रेस सरकार ने दिया है। जल्द 12 करोड़ के विकास कार्य आरंभ हो जाएंगे और विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक स्थान पर बुनियादी सुविधाओं की पूॢत होगी, जिसमें सड़कें, सीवरेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइटें, पेयजल व अन्य सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जब वह कपूरथला शहर में पहला चुनाव लड़े थे, तब 16 पानी के पंप थे, जिन्हें बढ़ाकर 32 कर दिया गया है और अब 4 नए वाटरपंप स्थापित किए जा रहे हैं। विकास की बात करने वाले अकाली नेता अपनी सरकार के समय शेखूपुर क्षेत्र को पूरे 10 वर्ष में सीवरेज सिस्टम मुहैया नहीं करवा पाए। शिअद नेताओं को जवाब देते हुए राणा ने कहा कि उन्होंने अपनी जेब में से 84 लाख रुपए खर्च कर सैनिटाइजेशन मुहिम चलाई है, जबकि शिअद नेताओं ने कोविड-19 की महामारी में केवल औपचारिकता निभाई है। 

शिरोमणि अकाली दल के नेताओं की झूठी व गुमराह पूर्ण ब्यानबाजी से जनता कभी भी नहीं भटकेगी।  इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज भसीन, मार्केट कमेटी के उप चेयरमैन रजिंदर कौड़ा, पूर्व पार्षद नरिंदर मंसू, पूर्व पार्षद सुरिंदरपाल सिंह,विशाल सोनी, विकास शर्मा, कर्ण महाजन, अमरजीत सिंह शामिल थे। 

Vaneet