न्यूजीलैंड में सिख को काम के दौरान कृपाण पहनने से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण: लौंगोवाल

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 12:00 PM (IST)

अमृतसर(दीपक): न्यूजीलैंड की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा सिख ट्रक चालक को श्री साहिब पहन कर काम पर आने से रोकने का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सख्त नोटिस लिया है। शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने इसको सिखों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करार दिया है। उन्होंने कहा कि अमृतधारी सिखों के लिए कृपाण ‘ककारों’ का एक अहम हिस्सा है, जो सिखी के अनुसार लाजिमी है, परंतु न्यूजीलैंड में उटाहूहू की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से अमनदीप सिंह नाम के गुरसिख को जानबूझ कर परेशान किया गया है। 

उन्होंने कहा कि 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा साजना के समय बख्शी पांच ककारों में कृपाण को जरूरी करार दिया गया था। आज विश्वभर में अमृतधारी सिख कृपाण सहित अपने ककार पहनकर विचरते हैं। अलग-अलग देशों में भारी संख्या में सिख बसते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में अमृतधारी गुरसिख भी हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड में कृपाण पहनने के कारण सिख को परेशान करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका भारत सरकार को गंभीर नोटिस लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड के सिख नेताओं से भी अपील की है कि वह इस मामले को वहां की सरकार के समक्ष उठाएं, ताकि किसी और को इस मुश्किल का सामना न करना पड़े।

Vaneet