प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सुखदेव ढींडसा ने अहम मुद्दों पर की बातचीत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 03:31 PM (IST)

संगरूर (विजय कुमार सिंगला): शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के प्रधान और राज्य सभा मैंबर सुखदेव सिंह ढींडसा ने पंजाब और पंथक मुद्दों के अलावा किसानों और मजदूरों के मसलों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात दौरान ढींडसा ने अकाली दल संयुक्त के भाजपा के साथ गठजोड़ होने मौके पार्टी की तरफ से पेश किए 12 नुकाती मुद्दों बारे नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत की, जिनमें विशेष तौर सजाएं पुरी कर चुके सिख बंदियों की रिहाई, सिखों की काली सूची रद्द करने, पंजाब को विशेष आर्थिक पैकेज देने, किसानों और मजदूरों की कर्ज माफी, जम्मू-कश्मीर के पैटर्न पर उद्योगों को विशेष रियायतें देने, पंजाब के लिए बड़े प्रोजैक्ट, पाकिस्तान के साथ व्यापार खोलने समेत कई अन्य अहम मसले शामिल हैं। ढींडसा ने इस मुलाकात बारे बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी मांगों को पूरी संजीदगी के साथ सुना और उनको हल करवाने संबंधित हां-समर्थकी संकेत दिया।

यह भी पढ़ेंः ओपिनियन पोल में दावा- पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी कांग्रेस

ढींडसा ने प्रधान मंत्री की तरफ से किए ट्वीट का जिक्र करते बताया कि प्रधानमंत्री ने खुद लिखा है कि राज्य सभा मैंबर सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ मीटिंग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। प्रधानमंत्री ने यह बात भी कही कि पंजाब के अलग-अलग मुद्दों बारे ढींडसा के विचार सुनकर बहुत बढ़िया लगा है।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस पार्टी ने कोड ऑफ कंडक्ट का किया उल्लंघन, ट्रैक सूट से भरे पकड़े 3 ट्रक

प्रधानमंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के प्रधान सुखदेव सिंह ढींडसा के विचारों में से पंजाब की तरक्की और खुशहाली प्रति उनका जज्बा झलकता है। ढींडसा ने प्रधानमंत्री की तरफ से पंजाब के अलग-अलग मुद्दों प्रति दिखाई संजीदगी की प्रशंसा करते कहा कि प्रधानमंत्री की बातचीत में से उनको पंजाब खास कर सिखों के मसले को हल करवाने और पंजाब प्रति उनका प्यार महसूस हुआ है। उन्होंने ट्वीट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद भी किया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila