जेल भेजने का कार्य अदालतों का है, कैप्टन का नहीं: बादल

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 10:42 PM (IST)

मलोट/लम्बी(गोयल,जुनेजा): गांव मिड्ढा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह जो ऐसे बयान दे रहे हैं कि वह मुझे जेल भेजेंगे, अशोभनीय हैं क्योंकि कोई भी मुख्यमंत्री किसी को जेल नहीं भेज सकता। जेल भेजने का कार्य अदालतों का है। बादल ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह घटिया मानसिकता का मालिक है। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल दौरान उन पर, उनकी पत्नी व सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ केस दर्ज करवाए थे किन्तु अदालत द्वारा उनको बाइज्जत बरी कर दिया गया था। इससे साफ है कि उनको झूठे केस दर्ज करवाने की आदत है।

बादल ने एक अन्य प्रश्र के उत्तर में कहा कि कांग्रेस द्वारा सज्जन कुमार के भाई को टिकट देना सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है क्योंकि सज्जन कुमार सिखों के कत्लेआम का दोषी है। उन्होंने कहा कि वह डा. नवजोत कौर सिद्धू का चुनाव लडऩे के लिए स्वागत करते हैं। बादल ने श्रीलंका में हुए सीरियल बम धमाकों की ङ्क्षनदा करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसमें बहुत से लोगों की जानें गईं।

Vaneet