रिश्वतखोरी मामले में जेल सुपरिंटैंडैंट रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 01:07 PM (IST)

मानसा (जस्सल): करीब 6 महीने पहले दर्ज किए एक रिश्वत मामले में विजीलैंस ने जिला जेल मानसा के सुपरिंटैंडैंट दविन्द्र सिंह रंधावा को काबू किया है। विजीलैंस के डी.एस.पी. मनजीत सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते बताया कि जिला जेल मानसा में बंद कैदियों-हवालातियों को बढिय़ा सहूलियतें देने के बदले उनसे मोटी रकम रिश्वत लेने के मामले में विजीलैंस ने जिला जेल के सहायक सुपरिंटैंडैंट सिकंदर सिंह व एक कैदी पवन कुमार को रंगे हाथों रिश्वत लेते काबू करके जेल के डिप्टी सुपरिंटैंडैंट गुरजीत सिंह बराड़ समेत तीनों पर तारीख 17/12/2017 के अधीन धारा 7/8/13 (1) डी /13(2)/पीसी एक्ट 1988 व आई.पी.सी. की धाराएं 327 /166 /34 /120 बी के तहत मामला दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू की थी और जांच दौरान इस रिश्वत मामले में जेल की कैंटीन जो कि कैदी पवन कुमार चलाता था, से 2 रजिस्टर बरामद किए थे। इन रजिस्टरों से यह खुलासा हुआ था कि जेल में कैदी से प्रति सैल बैरक 15 हजार से 25 हजार रुपए रिश्वत ली जाती है। उन्होंने बताया कि इस पूरे रिश्वत मामले में जेल सुपरिंटैंडैंट दविन्द्र सिंह रंधावा की शमूलियत पाई गई।

इस संबंधी माननीय मुख्य डायरैक्टर विजीलैंस से स्वीकृति मिलने पर जिला जेल मानसा के सुपरिंटैंडैंट दविन्द्र सिंह रंधावा को मुकद्दमे में नामजद कर आज उसे जिला जेल मानसा से गिरफ्तार कर लिया गया है। सुपरिंटैंडैंट दविन्द्र सिंह रंधावा को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में डिप्टी जेल सुपरिंटैंडैंट गुरजीत सिंह बराड़ अभी फरार है। वहीं जेल सुपरिंटैंडैंट का कहना है कि वह निर्दोष है।

Anjna