प्राइवेट बसों के कारिंदे और प्रवासी मजदूर आमने-सामने, चले लात-घूंसे
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 02:06 PM (IST)

लुधियाना (सुशील): लुधियाना के ढोलेवाल चौक से जी.टी. रोड के रास्ते खड़े होती हैं कुछ प्राइवेट बसें। प्राइवेट बस वाले पहले तो बस स्टैंड परिसर में बस को न लाकर सरकारी बस की जगह अपनी बस को मनचाहे रास्ते पर खड़ा करते हैं। फिर प्राइवेट बसों के कुछ कारिंदे प्रवासी मजदूरों को अपनी बसों में चढ़ने के लिए इस कदर मजबूर कर देते हैं कि वह मारपीट पर उतर आते हैं।
आज भी कुछ इसी प्रकार का मुद्दा सामने आया जब ढोलेवाल चौक से जी.टी. रोड पर एक प्राइवेट बस चालक ने अपनी बस में चढ़ने के लिए कुछ प्रवासी मजदूरों को मजबूर किया। वह बस भेड़-बकरियों की तरह भरी हुई थी, जो कि उत्तर प्रदेश की ओर रवाना होनी थी। सफर लंबा होने के कारण प्रवासी मजदूरों ने उनकी बसों में चढ़ने से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि बस में सफर करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा क्योंकि बस पहले से ही बहुत ज्यादा भरी हुई है।
प्रवासी मजदूरों ने इकट्ठा हो बस चालक व कारिंदे के साथ हाथापाई शुरू कर दी। लड़ाई को देख आसपास के राहगीर इकट्ठा होकर लड़ाई को छुड़वाने के लिए कोशिश करने लगे। प्रवासी मजदूर इनसे दुखी होकर असुविधा के साथ बसों में सफर करते हैं क्योंकि इनकार करने पर यह चालक उनके साथ हाथापाई करते हैं।
आखिरकार किसने दिया इनको गैर कानूनी ढंग से लुधियाना शहर के किसी भी रोड पर बसें लगाने का परमिट। उच्चाधिकारी क्यों आंख मंदकर बैठे हुए हैं। आखिरकार क्यों नहीं अधिकारी इन पर ध्यान दे रहे। क्या यह अधिकारियों की सांठगांठ से हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here