Vigilance की PSPCL दफ्तर में दबिश, निजी ठेकेदार रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 11:13 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के दौरान आज बठिंडा जिले के मौर में पीएसपीसीएल पर छापा मारा। कार्यालय के एक निजी ठेकेदार अमृत पाल उर्फ काडू को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को बठिंडा जिले के गांव कुट्टीवाल खुर्द निवासी निक्की कौर की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने उसकी कृषि भूमि के ट्यूबवेल कनेक्शन के बदले 80,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी ने 30 हजार रुपए एडवांस और बाकी बिजली कनेक्शन के बाद देने को कहा।
शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी ठेकेदार को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया और मामला दर्ज कर लिया।