कोरोना का इलाज़ कराने सीधे निजी अस्पताल में गए तो खुद उठाना पड़ेगा खर्च

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 02:13 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मंगलवार को पंजाब सरकार ने फैसला जारी किया है कि जो लोग प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने खुद ही पहुंच जाएंगे उनके इलाज़ का पैसा राज्य सरकार नहीं देगी। स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल ने एक आदेश में कहा है कि कोविड-19 के मरीज अगर प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराते हैं तो उन्हें सारा खर्च खुद ही उठाना होगा। राज्य सरकार ने महामारी के इलाज के लिए सूबे के कई प्राइवेट अस्पतालों की सेवाएं भी टेकओवर की हैं। अब तक इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज सरकार की देखरेख में ही हो रहा था। लेकिन अब अगर कोई कोरोना पीड़ित सीधे प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए जाता है तो उसे सारा खर्च खुद उठाना होगा। इसी के साथ गत दिवस डिजास्टर मैनेजमेंट की कमेटी ने ये भी निर्देश दिए है कि सरकारी अस्पतालों में मानवीय संसाधनों की कमी को देखते हुए निजी डॉक्टर, नर्सों की सेवाएं भी ले सकते है।  

 

Author

Riya bawa