निजी स्कूलों के बस चालक कर रहे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, खबर पढ़ दंग रह जाएंगे आप
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 11:52 AM (IST)

श्री हरगोबिंदपुर साहिब (रमेश): निजी स्कूलों की बसों वाले बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। श्री हरगोबिंदपुर साहिब लाइटों वाले चौक में एक निजी स्कूल में बच्चों को लेकर आने जाने वाली बसों द्वारा जिला द्वारा जारी आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाके हुए सड़कों पर रोजाना चलती हैं।
जब उक्त स्कूल की बसों का पत्रकारों की टीम ने जायजा लिया तो किसी भी स्कूली बस में कैमरा नहीं लगा हुआ था। यहां तक की कई बसों में मेडिकल बॉक्स भी नहीं थे। उल्लेखनीय है कि पैसा कमाने के चक्कर में कुछ लोग पड़ोसी राज्यों द्वारा कंडम करार की गई बसें खरीद कर रंग करवा कर निजी स्कूलों में लगाकर कमाई करते हैं।
इस संबंध में कई बार उक्त स्कूली की प्रिंसिपल से बात की गई पर उनका स्पष्ट जवाब है कि बसों से उनका कोई संबंध नहीं है। माता-पिता अपने बच्चों को इन बसों में अपने तौर पर भेजते हैं। वह तो कहते हैं कि माता-पिता खुद ही बच्चों को छोड़ और लेकर जाएं।
इस मामले संबंधी जब ए.डी.सी. गुरदासपुर हरजिंदर सिंह बेदी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ गया है और जल्द ही बसों की चेकिंग की जाएगी और अधूरी शर्तों वाली बसों के चालान काटे जाएंगे और बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here