शिक्षा विभाग के आदेशों की प्राइवेट स्कूलों ने उड़ाई धज्जियां, नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 04:16 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी में स्कूल बंद करने के आदेशों का उल्लंघन करने पर 4 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि स्कूलों के जवाब तसल्लीबख्श ना हुए तो संबंधित स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए सरकार को लिखा जाएगा। विभाग ने कहा है कि कोरोना महामारी में सभी स्कूल बंद है यदि किसी प्राइवेट स्कूल द्वारा स्कूल खोलने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी जुगराज सिंह रंधावा ने बताया कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला अमृतसर में सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। ध्यान में आया था कि 4 प्राइवेट स्कूल आदेशों के उल्लंघन कर रहे हैं तथा स्कूलों को खोल रहे हैं। इन चार स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है तथा उनकी जवाब तलब की गई है। 

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर लोधी सीट पर कांग्रेस के लिए पैदा हो सकती है मुसीबत, जानें क्यों

अधिकारी ने बताया कि आज ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी स्कूलों को एक बार फिर से चेतावनी दी गई है कि यदि उन्होंने नियमों के उल्लंघन की तो उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा स्कूल प्रिंसिपल को भी चेकिंग के लिए लगाया गया है। विभाग की टीमें लगातार चेकिंग कर रही हैं यदि किसी द्वारा स्कूल खोलने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि कुछ स्कूलों द्वारा कहा गया है कि विद्यार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए उन्हें स्कूल में बुलाया गया था। उन्हें स्पष्ट किया गया है कि यदि अभिभावक कहे तो फिर ही उनकी रजामंदी से विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाया जाए अन्यथा वैक्सीन जबरदस्ती ना लगाई जाए। अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी में सभी को प्रशासन के निर्देशों की पालना करनी चाहिए तथा मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है तथा स्कूलों में सभी अध्यापक हाजिर होते हैं स्कूलों का तजुर्बा का स्टाफ विद्यार्थियों को बेहतरीन ऑनलाइन शिक्षा दे रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash