पैसे कमाने के लिए अब प्राइवेट स्कूलों ने अपनाया यह हथकंडा, students और parents की बड़ी परेशानी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 01, 2021 - 06:14 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के विद्यार्थियों के लिए कोरोना किसी कहर से कम नहीं है। पहले स्कूल बंद हुए फिर ऑनलाइन कक्षाओं की फीसों को लेकर स्कूलों और विद्यार्थियों में जंग छिड़ी रही। इसके बाद अब विद्यार्थियों के लिए एक नई मुसीबत पैदा हो गई है। 

जानकारी के अनुसार पंजाब के सरकारी स्कूलों नें नए दाखिल हुए विद्यार्थियों से ट्रांसफर सर्टिफिकेट मांगने शुरू कर दिए हैं लेकिन प्राइवेट स्कूलों ने सर्टिफिकेट जारी करने से इंकार कर दिया है। सर्टिफिकेट देने के लिए पैसों की मांग की जा रही है। फंड न देने पर स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी करने से मना कर रहे हैं। इस बात से विद्यार्थियों और अभिभावकों की परेशानी बढ़ती जा रही है। 

जानकारी के अनुसार कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद भी फीस जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों पर जोर डाला जा रहा था। इसी कारण बड़ी गिनती में विद्यार्थी प्राइवेट से सरकारी स्कूलों में चले गए। सरकारी स्कूल के अध्यापक ट्रांसफर हुए विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट लाने के लिए कह रहे हैं। इस मौके का फायदा उठा कर प्राइवेट स्कूल पैसे मांग रहा है और पैसे न देने पर सर्टिफिकेट जारी करने से मना किया जा रहा है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal