आदेश : केवल NCERT /CISCE से प्रमाणित संस्थानों द्वारा प्रकाशित पुस्तकें लगवाएं निजी स्कूल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 01:22 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सीबीएसई /आईसीएसई और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को लगाई जाने वाली प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबों के संबंध में शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया है।

इस संबंध में डायरेक्टर शिक्षा विभाग (सेकेंडरी शिक्षा) ने  सीबीएसई /आईसीएसई और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंधित सभी प्राइवेट स्कूलों की मैनेजमेंट और प्रिंसिपल को एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि विभाग के ध्यान में आया है कि निजी स्कूलों से संबंधित कुछ मैनेजमेंट द्वारा अपने स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्राइवेट पब्लिशर्स की किताबें लगाई जाती है जो कि विद्यार्थियों के अभिभावकों को बहुत महंगे दाम पर खरीदनी पड़ती है ऐसा होने के चलते विद्यार्थी और विद्यार्थियों के अभिभावकों में भारी रोष पाया जा रहा है। पत्र में कहा गया है निजी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को केवल एनसीईआरटी /सीआईएससीई से संबंधित बोर्ड द्वारा प्रमाणित संस्थानों द्वारा प्रकाशित पुस्तकें ही लगवाई जाए ताकि विद्यार्थियों के हितों की रक्षा की जा सके। लेकिन ऐसा ना करने करने पर स्कूल के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

Content Writer

Vatika