वित्त मंत्री बादल पर टिप्पणी करने पर अकाली विधायक टीनू के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पारित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 04:27 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विधानसबा में वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ टिप्पणी करने पर  शिरोमणि अकाली दल के विधायक पवन कुमार टीनू के खिलाफ  विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित किया गया।जानकारी के अनुसार बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान, टीनू ने स्पीकर राणा के.पी. सिंह द्वारा उनकी पार्टी के विधायको को समय नहीं दिए जाने का विरोध किया। इसके बाद उन्होंने वेल ऑफ द हाउस पर धावा बोल दिया।

जब वह मनप्रीत बादल के बैंच के पास पहुंचे, तो उन्होंने उनके खिलाफ कुछ टिप्पणी की। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल सहित कुलबीर सिंह जीरा और बरिंदरमीत सिंह पाहरा सहित कई कांग्रेस विधायकों ने अपनी सीटों से उठकर टीनू का विरोध किया। इस दौरान जीरा और टीनू के बीच हथापाई भी हुई। अकाली विधायकों ने हस्तक्षेप कर कांग्रेस विधायकों को शांत करने की कोशिश की। हंगामा के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया। सदन की कार्रवाई फिर से शुरू होने के बाद, संसदीय कार्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने टीनू के व्यवहार को "निंदनीय और असहनीय" बताते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित करने का आह्वान किया,जिसे पारित कर दिया गया।

swetha