पंजाब में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज से

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 08:02 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 22 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 29 अप्रैल तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी जबकि इसे वापस लेने की आखिरी तारीख 2 मई है। नामांकन पत्र जिला प्रशासनिक काम्पलैक्स में स्थित संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर में सुबह 11 से 3 बजे तक जमा करवाए जा सकते हैं। 

डा. राजू ने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक उम्मीदवार देश के किसी भी लोकसभा हलके का रजिस्टर्ड वोटर होना चाहिए और इच्छुक उम्मीदवार को वोटर सूची में दर्ज अपने नाम वाले पन्नों की सत्यापित प्रति रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश करनी होगी। डा. राजू ने बताया कि 27 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार नैगोशिएबल इंस्ट्रूमैंट्स एक्ट 1881 के अधीन अवकाश वाला दिन होने के चलते इस दिन नामांकन पत्र नहीं प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में 14,460 पोलिंग स्थानों पर 23,213 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 249 क्रिटिकल, 719 सैंसेटिव और 509 हाईपर-सैंसटिव हैं। पंजाब में मतदान वाले दिन 12,002 बूथों से वैब-कास्टिंग की जाएगी।

swetha