नए विधायकों की शपथ के बाद इस तारीख तक स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही

punjabkesari.in Thursday, Mar 17, 2022 - 01:05 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही की गई। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के जीते हुए विधायक विधानसभा में पहुंचे, जिनकी तरफ से आज शपथ ली गई। डेरा बाबा नानक से जीते कांग्रेसी विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी विधानसभा पहुंचे थे। इस मौके अनमोल गगन मान, शीतल अंगूराल, बलजिंदर कौर, बलजीत कौर, सरदार सर्वण सिंह, डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, कश्मीर सिंह सोहल, मनजिंदर सिंह लालपुरा, रणबीर सिंह, बलकार सिंह सिद्धू सहित अन्य विधायकों ने भी शपथ ली। इन विधायकों को डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर प्रोटेम स्पीकर ने कसम दिलाई।

यह भी पढ़ें : बठिंडा के थाने में खुदकुशी करने वाले नौजवान के मामले में विभाग की बड़ी कारवाई

117 विधायकों में से पठानकोट से भाजपा के विधायक अश्विनी शर्मा और मुकेरियां से भाजपा के विधायक जंगी लाल महाजन ने शपथ नहीं ली है। दोनों विधायक 22 तारीख को विधानसभा सेशन के आखिरी दिन शपथ लेंगे। शपथ समारोह के बाद पंजाब विधानसभा की कार्यवाही 21 तारीख तक स्थगित कर दी गई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash