भाजपा नेता प्रो. सरचंद सिंह जे.पी. नड्डा को लिखा पत्र, की यह अपील

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 10:19 PM (IST)

अमृतसर (ब्यूरो) : भाजपा के सिख नेता प्रो. सरचंद सिंह ख्याला ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधान जे.पी. नड्डा को पत्र लिख अपील की है कि कि वह पंजाब के कुछ भाजपा नेताओं को श्री अकाल तख्त साहिब और सिख पंथ बारे अपमानजनक टिप्पणियां करने से रोकें। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा को मजबूत करने के लिए सिख पंथ और पंजाबियों की नब्ज टटोलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस्लाम के पैगम्बर बारे विवादित टिप्पनी करने पर पार्टी की नेता नूपुर शर्मा को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया और स्पष्ट किया कि किसी भी धर्म या धार्मिक व्यक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि अगर सिख कौम की भावनाओं को सम्मान न किया गया तो पंजाब में भी नुपुर शर्मा जैसी घटना देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अपने 8 सालों के कार्यकाल दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने करतारपुर कोरिडोर, वीर बाल दिवस, शताब्दी गुरुपर्व मनाने और कुछ सिख कैदियों की रिहाई जैसे प्रमुख अहम कदम उठाए हैं, जो सिखों में मोदी और भाजपा के प्रति विश्वास पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर में धारा 370 को खत्म करना, तीन तलाक, सर्जिकल स्ट्राइक करके दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रदर्शन है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Subhash Kapoor