प्रोफैशनल टैक्स व सरचार्जिज से आम आदमी पर पड़ेगा ज्यादा बोझ : ढींडसा

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 10:50 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने समाज कल्याण सरचार्जिज व प्रोफैशनल टैक्स के नाम पर बड़े टैक्स लगाकर समाज के सभी वर्गों की रीढ़ की हड्डी तोड़ने की तैयारी कर ली है। इस टैक्स से अधिक बोझ आम आदमी पर पड़ेगा। एक प्रैस बयान जारी कर पूर्व वित्त मंत्री परमिंद्र सिंह ढींडसा ने कहा कि कांग्रेस सरकार पैट्रोल, डीजल, वाहनों के रजिस्ट्रेशन, बिजली के बिलों व शराब पर सरचाॢजज लगाकर आम आदमी की रोजी-रोटी पर लात मार रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रोफैशनल टैक्स के नाम पर सभी आयकरदाताओं पर 200 रुपए प्रति माह अधिक टैक्स लगाया जा रहा है। 1500 करोड़ के डाले जा रहे नए टैक्सों के बोझ पर पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि सिर्फ पैट्रोल व डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर सरचार्जिज लगाने से दोपहिया वाहन चालकों व 4 पहिया वाहन चालकों पर क्रमवार 100 से 200 करोड़ रुपए प्रति माह का बोझ पड़ेगा।

Sonia Goswami