पंजाब में घटी अनहोनी, प्रोफेसर की दर्दनाक मौ/त

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 04:57 PM (IST)

अबोहर : अबोहर हनुमानगढ़ मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में स्थानीय निजी कालेज के प्रोफेसर की ट्राली के नीचे आने से मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार रोहिला पुत्र जसंवत (35) निवासी गांव अलेवा जिला जींद हरियाणा जो कि स्थानिय गोपीचंद आर्य महिला कालेज में कंप्यूटर साईंस का प्रोफेसर था और शहर में किराय के घर में रहता था।    

बताया जा रहा है कि वे कुछ दिनों की छुट्टी पर अपने गांव गया हुआ था और आज वह कालेज में ड्यूटी पर आ रहा था कि अचानक हनुमानगढ रोड़ पर ईटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया। इस कारण उसकी मौत हो गई। प्रोफेसर मोटरसाईकल पर जा रहा था या फिर बस से नीचे उतरते समय गिर गए इसे लेकर पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गोपी चंद आर्य महिला कालेज की प्रिंसिपल डॉ. रेखा सूद और अन्य स्टाफ घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए और घटना पर गहरा दुख प्रकट किया।      

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News