GNA विश्वविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 11:12 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): रेड क्रॉस सोसाइटी और जीएनए विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. विंग ने हिंदुस्तान वेलफेयर ब्लड डोनर्स क्लब फगवाड़ा के सहयोग से परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया। इस सत्र के पीछे मुख्य उद्देश्य मानवता की भावना पैदा करना और मानव जीवन के लिए सम्मान सुनिश्चित करना था। डा. शाएना वर्मा (वरिष्ठ राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक, पंजाब राज्य शाखा और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, चंडीगढ़) समारोह की रिसोर्स पर्सन थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य युवाओं की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने जीवन की गंभीर स्थिति के दौरान छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा की महत्वपूर्ण तकनीकों के बारे में बताया। उक्त सत्र एक उपयोगी सत्र रहा, जहां छात्रों ने सीपीआर रिकवरी तकनीकों पर अभ्यास का उपयोग करते हुए तकनीकों को सीखने के बारे में ज्ञान हासिल किया।
जीएनए विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर गुरदीप सिंह सिहरा ने कहा कि वह उभरते युवाओं के लिए इस तरह के महत्वपूर्ण सत्र के आयोजन हेतु समूह जीएनए यूनीवर्सिटी की टीम के प्रयासों की सराहना करते हैं।
जीएनए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. वी.के. रतन ने कहा, "विश्वविद्यालय जीवन के हर क्षेत्र में छात्रों को सर्वश्रेष्ठ देने के लिए हमेशा तैयार है। चूंकि युवा पीढ़ी राष्ट्र का भविष्य है, इसलिए इसे किसी भी प्रकार के आपदा प्रबंधन के लिए इन्हें तैयार करना समाज के लिए फायदेमंद है। जीएनए विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक डा. मोनिका हंसपाल ने कहा, "खतरनाक परिस्थितियां किसी भी समय उत्पन्न हो सकती हैं, इसलिए इस तरह की गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी एक बहुत ही सराहनीय कार्य है।