22 इंस्पैक्टरों को मिली बतौर डी.एस.पी. प्रोमोशन

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 09:04 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब पुलिस के 22 इंस्पैक्टरों को डी.एस.पी. के तौर पर प्रोमोशन दी गई है। 27 जून को डिपार्टमैंटल प्रोमोशन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें कुल 23 केसों पर विचार किया गया लेकिन एक कैंडीडेट को तकनीकी रूप से योग्य न मानते हुए फिलहाल प्रोमोशन नहीं दी गई है। इन तरक्कियों के संबंध में राज्यपाल की तरफ से आदेश भी जारी हो गया है। ये प्रोमोशंस पंजाब पुलिस के डी.एस.पी. (टैक्नीकल स्पोर्ट सॢवस कैडर) में खाली पदों को भरने के लिए की गई हैं। 

डी.पी.सी. ने गुरशेर सिंह, अश्वनी कुमार, नंद किशोर, सङ्क्षतद्र कुमार, बलदेव सिंह, जगमोहन सिंह, अमरजीत सिंह, बरजिंद्र सिंह, सुनील कुमार, थाना सिंह, चरनपाल सिंह, हरदेव सिंह, तरसेम लाल, जगराज सिंह, जसबीर सिंह, गुरिंद्र सिंह, जगतार सिंह, तरविंद्र सिंह, इंदरबीर सिंह, किशोरी लाल, पाल सिंह व इकबाल सिंह को इंस्पैक्टर से डी.एस.पी. के पद पर प्रोमोट करने की सिफारिश की थी, जिसके मुताबिक राज्यपाल द्वारा उक्त सभी को डी.एस.पी. प्रोमोट करने संबंधी आदेश जारी कर दिया गया। वहीं, इंस्पैक्टर सुरजीत सिंह के केस को प्रोमोशन के लिए फिलहाल टाल दिया गया है।

swetha