ट्रेन की चपेट में आने से प्रॉपर्टी डीलर की मौत,परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 07:18 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): होशियारपुर फाटक पर अमृतसर की ओर से आ रही अटारी-जबलपुर एक्सप्रैस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रापर्टी डीलर नरिंदर कुमार पुत्र स्व. राम लुभाया निवासी राजा गार्डन एक्सटैंशन के रूप में हुई। ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि हादसे के वक्त उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन फिर भी उक्त व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया।  ट्रेन रुकने पर गार्ड जनकराज ने उसे घायलावस्था में गार्ड कैबिन में डालकर सिटी स्टेशन पहुंचाया। मौके पर पहुंचे रेलवे डॉक्टर ने उसे चैक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।

जी.आर.पी. ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद जी.आर.पी. थाने में पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों ने शव की शिनाख्त की। मृतक की पत्नी ने कहा - ‘मुझे कढ़ी-चावल बनाने को कहा था। मैं उनका घर आने का इंतजार कर रही थी।’ मृतक नरिंद्र कुमार कृष्णा नगर में लेडीज टेलर का काम करने के अलावा प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता था। परिजनों का कहना है कि उन्हें कोई परेशानी नहीं थी। वह ऐसा नहीं कर सकते।

Anjna