प्रॉपर्टी डीलर एवं कालोनाईजर पंजाब सरकार के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, जानें कब और क्यों ?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 03:36 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए एन.ओ.सी. न मिलने व कलैक्टर रेट में बढ़ौतरी के विरोध में प्रॉपर्टी डीलर एंड कालोनाईजर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं, जिनके द्वारा वीरवार को फिरोजपुर रोड स्थित पैलेस में रैली करने से पहले हंबड़ा रोड पर मीटिंग का आयोजन किया गया। 

इस दौरान मुख्य रूप से हरकिंदर एयाली, कमल चेतली, महिंद्र गोयल, जगजीत ग्रेवाल, मनु गुप्ता, संदीप गर्ग, नन्दी गुप्ता, दीपक बडयाल, एम.एल. सोनी, चंद्रशेखर धीर, लक्की चोपड़ा सहित साऊथ सिटी एरिया, हैबोवाल, हंबड़ा रोड के प्रॉपर्टी डीलर एंड कालोनाईजर बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

मीटिंग में मौजूद सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले सभी कालोनियों को रैगुलर करने का वायदा किया गया था, लेकिन सरकार बनने के बाद एन.ओ.सी. के बिना रजिस्ट्री न होने की शर्त लगा दी गई, जिसके लिए कोई सिस्टम नहीं बनाया गया और लोगों को एन.ओ.सी. नहीं मिल रही है, जिसका नतीजा यह हुआ कि रजिस्ट्री न होने कारण प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त बंद होने के अलावा लोगों को लोन, बिजली का कनेक्शन लेने, नक्शा पास करवाने में दिक्कत आ रही है। 

इससे भी बढ़कर पहली बार कालोनियों के साथ गावों की जमीन के कलैक्टर रेट में कई सौ गुना बढ़ौतरी कर दी गई है, जिसके लिए दिल्ली का पैटर्न अपनाकर प्रॉपर्टी डीलर एंड कालोनाईजर द्वारा दिए गए ऐतराज रद्द कर दिए गए, जिससे प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त बिल्कुल ठप्प होने के साथ ही रजिस्ट्री न होने से सरकार का रैवेन्यू भी रुक गया है। 

सदस्यों ने मांग की कि सरकार को कोई भी फैसला लेने के लिए पहले ग्राऊंड लेवल का फीडबैक व प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े लोगों की सहमति लेनी चाहिए, जिसे लेकर लगातार गुहार लगाने के बावजूद सरकार के मंत्री व ऑफिसर कोई राहत देने को तैयार नहीं है। जिसके मद्देनजर संघर्ष का रास्ता अपनाने का फैसला किया गया है, ताकि सरकार को फैसले से पीछे हटने के लिए मजबूर किया जाए  जिसकी शुरूआत वीरवार को लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित पैलेस में रैली का आयोजन करके की जाएगी, जिसमें शामिल होने के लिए वकील व वसीका नवीस द्वारा भी समर्थन दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor