Notice भेजने के बाद भी नहीं मान रहे Tax डिफाल्टर, यह Property हुई सील
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 02:43 PM (IST)

मोहाली (रणबीर): प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इससे पहले ही निगम ने डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम ने सख्त कार्रवाई करते हुए मोहाली गोल्फ रेंज फेज-11 को सील कर दिया। यह कार्रवाई 15 लाख रुपए का संपत्ति कर जमा न करने पर की गई है। निगम कमिश्नर परमिंदर पाल सिंह ने बताया कि निगम की ओर से कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों को नोटिस भेजे जा रहे हैं, जबकि कई प्रॉपर्टी मालिकों ने नोटिस के बावजूद टैक्स जमा नहीं करवाया है।
अब तक 42 करोड़ रुपए संपत्ति कर वसूला
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम ने करीब 50 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने का लक्ष्य रखा है। अब तक लगभग 42 करोड़ रुपये एकत्रित हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जल्द जमा कराएं। 21 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स शाखा कार्यालय को हर शनिवार व रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रखा जा रहा है, ताकि लोग समय पर संपत्ति कर जमा करा सकें। ऐसा न करने पर ब्याज और जुर्माने के साथ प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति नोटिस के बावजूद टैक्स जमा नहीं कराता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आने वाले दिनों में और भी प्रॉपर्टियां सील की जाएंगी
निगम कमिश्नर ने कहा कि निगम सीमा में ऐसे कई होटल, शोरूम व अन्य व्यवसायिक संपत्ति मालिक हैं, जिन्होंने दो बार नोटिस भेजने के बावजूद संपत्ति कर जमा नहीं करवाया है। आने वाले दिनों में ऐसे संपत्ति धारकों की संपत्ति सील कर दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here