Property मालिकों के लिए बड़ी चेतावनी! बड़े Action के साथ कनेक्शन काटने की तैयारी

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 03:10 PM (IST)

चंडीगढ़: शहर के प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स के लिए बड़ी चेतावनी है। दरअसल, चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर के डिफॉल्टर्स को कुर्की (जायदाद जब्ती) का नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उनके पानी के कनेक्शन भी काटने के आदेश जारी किए गए हैं।

नगर निगम ने 20 हजार रुपये से ऊपर प्रॉपर्टी टैक्स बकाया रखने वाले डिफॉल्टर्स की सूची तैयार कर उन्हें कुर्की का नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। इससे पहले निगम ने 30 हजार और 50 हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले टैक्स डिफॉल्टर्स को नोटिस जारी कर चुका है।सिर्फ इतना ही नहीं, टैक्स नहीं भरने वाले प्रॉपर्टी मालिकों के पानी के कनेक्शन भी काटने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि वर्तमान में नगर निगम के पास टैक्स डिफॉल्टर्स का कुल बकाया 170 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें से करीब 100 करोड़ रुपये के मामले अदालतों में लंबित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News