प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों की अब खैर नहीं, निगम ने लिया ये फैसला
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 12:33 PM (IST)

मोहाली (संदीप): शहर में प्रॉपर्टी टैक्स सही तरिके से वसूलने और कर चोरी पर नकेल करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने डोर-टू-डोर सर्वे करने का निर्णय लिया है। सर्वे के दौरान अधिकारी प्रॉपर्टी का सर्वे कर उस पर लगाए जाने वाले टैक्स का आकलन करेगा। इसके साथ ही उन प्रॉपर्टियों की भी पहचान करेगा, जिन्होंने अभी तक टैक्स का भुगतान नहीं किया है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, इस सर्वेक्षण का उद्देश्य प्रॉपर्टी टैक्स संग्रहण को प्रभावी बनाना और करदाता सूची को अपडेट करना है। इससे यह पता चलेगा कि कितनी संपत्तियां ऐसी है जो प्रापर्टी टैक्स नहीं भर रही या जो गलत प्रॉपर्टी टैक्स भर रही है। इससे निगम को आर्थिक नुक्सान हो रहा है।
इस तरह से किया जाएगा सर्वे:
अपने इस सर्वे के दौरान नगर निगम की टीमें रैजीडैशियल और कमर्शियल कैटेगरी के तहत डोर टू डोर जाएंगी और प्रॉपर्टी टैक्स की स्थिति की जांच करेंगी। प्रॉपर्टियों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कर की सही गणना हो रही है। जिन प्रॉपर्टियों का टैक्स जमा नहीं हो रहा है या जो लोग गलत टैक्स जमा करवा रहे हैं। उन पर तुरंत सख्ती की जाएगी। नए साल के लिए प्रॉपर्टी टैक्स के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य पर पुनः विचार करने और नए लक्ष्य का निर्धारण करने में भी इस सर्वे की भूमिका को बेहद अहम माना जा रहा है। यही कारण है कि अधिकारियों ने इस डोर टू डोर सर्वे को करवाए जाने का निर्णय लिया है।
टैक्स पर देना होगा 20 प्रतिशत जुर्माना और ब्याज
शहर के प्रॉपर्टी धारकों को 31 मार्च तक प्रापर्टी टैक्स जमा करवाने का समय दिया गया है। प्रॉपर्टी धारक 31 मार्च तक 10 प्रतिशत जुमनि के साथ नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते थे। 31 मार्च के बाद प्रॉपर्टी धारकों को कुल राशि पर 20 प्रतिशत जुर्माना और बकाया राशि पर अतिरिक्त 18 प्रतिशत ब्याज देना होगा। नगर निगम के अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो लोग जानबूझकर प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माने के अलावा प्रॉपर्टी सील करने जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है। नगर निगम अधिकारियों ने मोहाली के निवासियों से अपील की है कि वे समय पर अपने प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करें और इस सर्वे में पूरा सहयोग करें, जिससे शहर के विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। बता दें कि प्रॉपर्टी टैक्स वर्ष 2024-25 में लक्ष्य 4100 लाख रुपए रखा गया था, मार्च में कुल प्रॉपर्टी टैक्स आय 4500 लाख रुपए हो चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here